भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच भोपाल पूरी सतर्कता के साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आम लोगों में घबराहट का माहौल नहीं है, लेकिन सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। किराना बाजार से लेकर पेट्रोल पंप तक सब सामान्य है। रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या घटी है। पुलिस ने 30 पॉइंट्स पर निगरानी का दावा किया। हालांकि शहर में कम ही जगह चेकिंग होते दिखी।
स्वास्थ्य: एम्स, आयुष विभाग अलर्ट, वॉलंटियर टीमें बनीं एम्स भोपाल ने सभी डॉक्टरों, फैकल्टी, नर्सिंग स्टाफ और अधिकारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। सभी विभागों को बफर स्टॉक बनाने और इमरजेंसी से निपटने के लिए कंटिजेंसी प्लान लागू करने को कहा गया है। मॉक ड्रिल और वॉलंटियर टीमों की तैयारी शुरू हो गई है।
उधर, आयुष विभाग ने भी प्रदेश भर के सरकारी आयुष कॉलेज, जिला अस्पताल और निजी संस्थानों को अलर्ट पर रखा है। स्टाफ की छुट्टियां रद्द करने और उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
एयरपोर्ट: टू-लेयर सुरक्षा, यात्रियों को राहत
राजा भोज एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को दोगुना कर दिया गया है। अब यात्रियों के वाहन जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचते हैं, उन्हें स्थानीय थाना पुलिस और सीआईएसएफ की सघन जांच से गुजरना पड़ता है। इसके बाद ही वे डिपार्चर एरिया तक पहुंच सकते हैं। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने 8 से 22 मई तक जारी टिकटों पर कैंसिलेशन या तारीख बदलने पर कोई अतिरिक्त शुल्क न लेने का फैसला किया है।
यातायात : घर रहे यात्री, एक दिन में 174 टूर रद्द तनाव को देखते हुए लोग यात्राएं निरस्त कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार, गर्मी की छुट्टियों के टूर पैकेज भी बड़ी संख्या में निरस्त हो रहे हैं। लोग सामान्य यात्राएं भी रद्द कर रहे हैं। शुक्रवार को 174 रिजर्वेशन रद्द हुए।
इससे पहले रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र में एक हजार से अधिक ऑनलाइन रिजर्वेशन रद्द हो चुके हैं। इधर, यातायात के प्रमुख माध्यम रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। भोपाल पुलिस कमिश्नर का दावा है कि 30 से ज्यादा इलाकों में चेकिंग हो रही है। हालांकि, शुक्रवार को शहर में मुस्तैदी नहीं दिखी।
औद्योगिक क्षेत्र: भेल में फोटो मिलान के बाद प्रवेश बीएचईएल फैक्ट्री की सुरक्षा को भी और पुख्ता किया गया है। अब प्रत्येक गेट पर औद्योगिक सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। सभी कर्मचारियों और आगंतुकों के आईडी और फोटो मिलान के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। समय और गतिविधियों की निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी असामान्य स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
शहर... पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से चिह्नित किए इलाके 1. शहर के सात एंट्री प्वाइंट्स जिनमें रायसेन रोड, विदिशा रोड, एयरपोर्ट रोड, इंदौर रोड, कोलार रोड और होशंगाबाद रोड शामिल हैं। 2. एयरपोर्ट के बाहर 3. नेशनल हाईवे 4. लालघाटी 5. वीआईपी गेस्ट हाउस 6. बुधवारा 7. पॉलिटेक्निक चौराहा 8. पीएचक्यू 9. विधानसभा पर मोबाइल यूनिट 10. राज भवन 11. वल्लभ भवन 12. आरकेएमपी 13. मैन स्टेशन 14. कोलार थाना 15. अवधपुरी।