भोपाल में 92 साल की पेप कंवर ने वोट डाला:85+ बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को 'वोट फ्रॉम होम' सुविधा शुरू

Updated on 26-04-2024 12:57 PM

भोपाल में 85+ उम्र के बुजुर्ग वोटर या फिर ऐसे मतदाता, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं और पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते, उनके लिए शुक्रवार से 'वोट फ्रॉम होम' सुविधा शुरू की गई है। दो दिन तक बुजुर्ग और दिव्यांग घरों से वोट दे सकेंगे। पहले दिन, शुक्रवार को 90 रूट पर पोलिंग टीम मैदान में है। वोटिंग प्रोसेस की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

बैरसिया की ग्राम पंचायत गढ़ाकलां की 92 वर्षीय पेप कंवर ने भी घर से ही वोट डाला। वहीं, नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता बसंत पेंड़से ने भी सुविधा का लाभ लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि भोपाल में वोट फ्रॉम होम सुविधा दो दिन तक रहेगी। पहले दिन 90 रूट पर वोटिंग की सुविधा दी गई है। एक रूट पर 10-20 तक वोटर हैं। शनिवार को 30 रूट पर टीमें जाएंगी।

पुलिस सुरक्षा के बीच जा रही टीमें
शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान दल बुजुर्गों-दिव्यांगों के घर तक पहुंचकर वोट डलवा रही है। पूरी प्रोसेस की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। मतदाताओं से डाक मत पत्र डलवाए जा रहे हैं।

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर सकेंगे मतदान
भोपाल जिले की सभी 7 विधानसभाओं में 85+ उम्र के 1454 और दिव्यांग 318 मतदाताओं को सुविधा दी जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पांडे ने बताया, ऐसे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता, जो पोलिंग बूथ पर नहीं जा सकते, उनसे बीएलओ ने कुछ समय पहले फार्म भरवाए थे। इसी आधार पर आज से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

भोपाल में 22 कैंडिडेट्स मैदान में
भोपाल लोकसभा सीट से कुल 22 उम्मीदवार मैदान में है। ऐसे में 2 बैलेट यूनिट यानी, बीयू लगेगी। बैलेट यूनिट में कांग्रेस कैंडिडेट अरुण श्रीवास्तव पहले, बीजेपी के आलोक शर्मा दूसरे और बसपा के भानुप्रताप सिंह यादव तीसरे नंबर पर है। इन्हें चुनाव चिह्न क्रमश: हाथ का पंजा, कमल का फूल और हाथी मिला है। वहीं, अन्य पार्टी और निर्दलीय कैंडिडेट्स को भी चुनाव चिह्न दिए गए हैं। 



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को एमपी की 9 सीटों पर मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना हो रही हैं। प्रदेशभर…
 06 May 2024
एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बनाई बायर-सेलर मीट की योजनाभोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में भी ‘वोकल फॉर लोकल’ की पहल होने वाली है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो प्रोजेक्ट…
 06 May 2024
गुना से लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह मौजूदा लोकसभा चुनाव में खुद को अपना ही वोट नहीं दे पाएंगे। तीसरे और चौथे चरण में 6…
 06 May 2024
राजधानी भोपाल में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। कोहेफिजा पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने बेरोजगारों को मल्टी…
 06 May 2024
भोपाल के फतेहगढ़ में स्थित मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अल्ताफ मसूद के खिलाफ पिछले साल 24 नवंबर को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने की एफआईआर…
 06 May 2024
संत हिरदाराम नगर। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही बैरागढ़ के व्यापारिक संगठन भी आगे आए हैं। प्रशासन की पहल पर बर्तन व्यापारी…
 06 May 2024
भोपाल। सात मई को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते सोमवार को मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने के दौरान लालपरेड मैदान के आसपास वाले मार्गों पर यातायात…
 06 May 2024
भोपाल। भोपाल लोकसभा चुनाव के लिए रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। राजनीतिक दलों ने घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क शुरू कर दिया है।वहीं जिला प्रशासन ने सात मई मंगलवार को होने वाले…
 06 May 2024
भोपाल। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में सात मई मंगलवार को सभी 2362 केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया शाम छह बजे तक जारी रहेगी।…
Advt.