हां-नहीं... काट दो, एलन मस्क क्या ट्रंप को सपोर्ट करके पछता रहे हैं? राष्ट्रपति की बहू का सवाल और फिसली जुबान
Updated on
06-05-2025 11:44 AM
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल सवाल पूछा। उन्होंने पूछा, 'क्या आपको राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन करने का पछतावा है?' मस्क ने पहले 'हां' कहा, लेकिन फिर तुरंत अपनी बात बदल दी। उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'उस हिस्से को काट दो'। लारा ट्रंप के इंटरव्यू सीरीज 'माई व्यू विथ लारा ट्रंप' के एक टीजर में यह पल दिखाया गया। यह वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। मस्क ने बाद में कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे। उन्होंने ट्रंप के लिए अपना समर्थन दोहराया। उन्होंने कहा कि अमेरिका को महान बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का जीतना जरूरी था। मस्क ने यह भी कहा कि अगर ट्रंप नहीं जीतते तो डेमोक्रेट्स अवैध मतदाताओं को लाने में सफल हो जाते। इससे अमेरिका एक पार्टी वाला देश बन जाता, जिससे निकलना मुश्किल होता। मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) छोड़ने की भी बात कही। उनका DOGE का कार्यकाल विवादों से भरा रहा।एलन मस्क एक इंटरव्यू में मुश्किल में पड़ गए। लारा ट्रंप ने उनसे एक सवाल पूछा था। सवाल था कि क्या उन्हें ट्रंप का समर्थन करने का पछतावा है। मस्क ने पहले हां कहा, फिर अपनी बात बदल दी। उन्होंने कहा कि वह मजाक कर रहे थे। उन्होंने ट्रंप का समर्थन किया और कहा कि उनका जीतना जरूरी था। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर हुआ।