किस-किसका है हिस्सा
एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जापानी कंपनी यस बैंक पर नियंत्रण पाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ गई है। अगर 51% हिस्सेदारी बेची जाती है, तो यह भारत के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ी मर्जर एंड एक्विजिशन डील होगी। यह जापान के वित्तीय समूह द्वारा भारत में सबसे बड़ा निवेश भी होगा। इससे पहले 2021 में SMBC ने NBFC Fullerton India Credit में 74.9% हिस्सेदारी 2 अरब डॉलर में खरीदी थी।SBI के अलावा, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और LIC जैसे भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों के पास यस बैंक की कुल 11.34% हिस्सेदारी है। मार्च तक प्राइवेट इक्विटी फंड Advent International और Carlyle के पास क्रमशः 9.20% और 6.84% हिस्सेदारी थी। FY25 में यस बैंक की कुल जमा राशि बढ़कर 2.85 लाख करोड़ रुपये हो गई। पूरे साल के लिए बैंक ने 2,406 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले साल की तुलना में 93% अधिक है।