इंदौर की महिला AIG की मौत कार में कैसे हुई : फेफड़े की बीमारी का असर ब्रेन तक पहुंच गया था, आईएएस पति ने बताई वजह

Updated on 25-04-2024 12:35 PM

इंदौर से भोपाल लौटते समय महिला असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (AIG) प्रतिभा त्रिपाठी (44) की चलती कार में मौत ने सबको चौंका दिया। प्रतिभा को कोरोना की दूसरी लहर (मई-जून 2021) ने तोड़ दिया था, उसी दौरान उन्हें डिलीवरी हुई थी। कोरोना के साइड इफेक्ट से वे उबर नहीं सकीं। फैमिली के साथ चेकअप के लिए पिछले शनिवार को इंदौर आई थीं। लौटते समय सोमवार को कार्डियक अरेस्ट आ गया।

 AIG त्रिपाठी के परिवार से बातचीत की। पारिवारिक माहौल को देखते हुए IAS पति शिशिर पंडित ने ऑन कैमरा बात करने से मना कर दिया। औपचारिक बातचीत में उनसे समझा कि पुलिस जैसी फिट जॉब में 44 की उम्र में पत्नी को ऐसा क्या हो गया था.. शिशिर ने उनकी जिंदगी से जुड़ा किस्सा भी बताया

शिशिर पंडित कहते हैं कि 'प्रतिभा में जीने के लिए गजब का हौंसला था। कोरोना की दूसरी लहर आई तो उन्हें कई साइड इफेक्ट होने लगे। डॉक्टरों ने हर लेवल पर कोशिश की और उन्हें खतरे से बाहर लाए। डेढ़ साल बाद प्रतिभा ने फिर से ड्यूटी भी जॉइन कर ली, लेकिन फील्ड से दूर रहीं। कोरोना के बाद हुआ सिंड्रोम पीछा ही नहीं छोड़ रहा था। प्रतिभा कई तरह की बीमारी के साइड इफेक्ट से घिरती चली गईं।

इसकी वजह बताते हुए पति शिशिर कहते हैं कि 'असल में कोरोनाकाल में प्रतिभा गर्भवती थीं। उस दौर में गर्भवती महिला को लेकर कोरोना से जुड़ा कोई अलग प्रोटोकॉल नहीं था, जिससे कोई स्पेशल ट्रीटमेंट मिले। संभवत: इसके बाद हालात ज्यादा बिगड़े। वरना ऐसा कोई दूसरा कारण नहीं है, जो उन्हें दिक्कत देता। पोस्ट कोरोना इफेक्ट ने पत्नी की जान ले ली।

कोरोना के दौरान डिलीवरी; दिखना कम हुआ, किडनी-फेफड़े भी चपेट में आए

शिशिर कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 20 जून 2021 को AIG पत्नी प्रतिभा ने बेटे को जन्म दिया, तब कोरोना पीक पर था। डिलीवरी पीरियड में कोरोना हो गया, जिसका बड़ा असर पड़ा। कोरोना से उबर आई, लेकिन आंखों का विजन एकदम कम हो गया। फिर किडनी में भी तकलीफ होने लगी। हार्ट पर भी प्रेशर आया तो फेफड़े सहित अन्य कई समस्याएं उभरीं। दिल्ली में इलाज कराकर लाए और अधिकतर वक्त अलग-अलग डॉक्टरों से भी इलाज चलता रहा। डॉक्टरों ने कोशिश की तो वे इस मुश्किल वक्त से उबर गईं। विजन भी सामान्य के करीब आ गया था।

करीब डेढ़ साल इलाज के बाद वे ठीक महसूस करने लगी थीं। उनकी लौटी हुई फिटनेस से हर कोई खुश था। डॉक्टरों की सलाह के बाद प्रतिभा ने अक्टूबर 2023 में फिर से पुलिस की नौकरी जॉइन कर ली। हालांकि, वे फील्ड के बजाय पुलिस मुख्यालय (महिला सुरक्षा) भोपाल में रहीं। कुछ दिनों बाद उनका तबादला रीवा SP (SC&ST) के पद पर हो गया था, लेकिन यहां भी उन्होंने जॉइन नहीं किया। वे भोपाल में ही पदस्थ रहीं।

पति बोले- फेफड़ों से जुड़ी बीमारी ने ब्रेन पर भी असर डाला

प्रतिभा का मायका निवाड़ी जिले के थौना गांव में है। पिता का देहांत हो चुका है, जबकि ससुराल इंदौर में है। परिवार कहता है कि मौत का मुख्य कारण पल्मोनरी आर्टेरियल हाइपर टेंशन (फेफड़ों से जुड़ी बीमारी) रहा। आखिरी समय में इसके कारण ब्रेन और हार्ट पर असर पड़ा। शिशिर कहते हैं, डॉक्टर भगवान होते हैं, वे कोरोना के वक्त तो बचा लाए थे, लेकिन अब और कुछ कहना नहीं चाहता। जो होना था, वह हो चुका, बस अब यादें ही शेष हैं।

दिल्ली में रह रहे शिशिर ने बताया, 'इंदौर में पत्नी प्रतिभा का इलाज चलता था। शनिवार की छुट्‌टी होने की वजह से मेडिकल चेकअप के लिए इंदौर आ गए थे। सोमवार सुबह ड्यूटी जॉइन करने के लिए वापस भोपाल के लिए निकले थे। कार में उनके साथ मैं और 3 साल का बेटा भी था। इसी बीच सोनकच्छ में तबीयत बिगड़ी कि संभल ही नहीं पाई। डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया।

धैर्यवान थीं, इसलिए लंबी फाइट लड़ पाईं : बैचमेट

प्रतिभा के बैचमेट रहे वैभव श्रीवास्तव ने बताया मुझे साथी अफसर से सूचना मिली कि सोनकच्छ के पास प्रतिभा की तबीयत अचानक बिगड़ी है। भोपाल से सोनकच्छ के लिए रवाना हुआ तो पता चला कि मेरे पहुंचने के पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रतिभा धैर्यवान और संघर्षशील थीं, इसीलिए तमाम मुश्किलों के बावजूद कोरोना के प्रभावों को हराती रहीं। परिवार से जुड़े एडवोकेट विनोद द्विवेदी भी यही बात दोहराते हैं। परिवार और रिश्तेदार एक दिन पहले इंदौर में अंतिम संस्कार के लिए आए थे। पति और तीन साल के बेटे ने मुखाग्नि दी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 May 2024
नई दिल्ली: लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने तो खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान केएल राहुल को सिर्फ फटकार ही लगाई है, एक दिग्गज विदेशी को तो झापड़ तक मार…
 09 May 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मत प्रतिशत के आंकड़ों में पूर्व…
 09 May 2024
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से दलित संघ सोहागपुर के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 9.50 करोड़ रुपए में से करीब सवा करोड़ रुपए व्यापारियों को बांटे…
 09 May 2024
भोपाल: बेहतर जीवन स्तर और आकर्षक सैलरी पैकेज की बढ़ती चाह के चलते बड़ी संख्या में भारतीय छात्र विदेश जा रहे हैं। 12वीं के बाद दूसरे देशों से ग्रेजुएट करने वाले…
 09 May 2024
भोपाल : प्रदेश के दौरे पर आए फिलीपीन्स और श्रीलंका के दल ने लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया देखने के बाद भारत निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली की सराहना की। दल ने शांतिपूर्ण…
 09 May 2024
भोपाल। पिछले माह सीहोर से रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाई गई मादा तेंदुआ को मंगलवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के चूरना परिक्षेत्र में छोड़ा दिया गया है। प्रधान…
 09 May 2024
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक मरीज की सर्जरी कर जान बचाई गई। उसे फियोक्रोमोसाइटोमा एड्रीनल ग्रंथि का न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। सीहोर निवासी 31 वर्षीय मरीज को पिछले पांच साल…
 09 May 2024
भोपाल। शहर के रातीबड़ इलाके में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के साथ उसके रिश्तेदार ने दुष्कर्म कर दिया। जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो स्वजन उसे अस्पताल लेकर…
 09 May 2024
भोपाल। शहर के साकेत नगर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जल्द ही अपना सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करने जा रहा है। इस रेडियो स्टेशन के शुरू होने से एम्स…
Advt.