त्रिनाथ प्रधान ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 25 अप्रैल को रात 11 बजे वह टेमरी गांव में अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था। उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह उसकी गाड़ी गायब थी। इस मामले में पुलिस ने आसपास CCTV फुटेज से छानबीन की। तो एक व्यक्ति की पहचान हुई।
चोरी और आबकारी में जा चुका है जेल
पुलिस ने इस मामले में माना कैंप निवासी संजीत सिंह चौधरी को गिरफ्तार करके पूछताछ किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। आरोपी संजीत पहले भी आबकारी एक्ट और चोरी के मामले में जेल जा चुका है।