विक्की कौशल अब जुहू अपार्टमेंट के लिए 3 साल में चुकाएंगे करोड़ों रुपये, एक महीने का किराया जान दंग रह जाएंगे आप

Updated on 28-04-2025 06:47 PM
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने जुहू, मुंबई वाले शानदार अपार्टमेंट का लीज रिन्यू कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले तीन साल तक इसी घर में रहेंगे। 'छावा' स्टार इस घर के लिए हर महीने 17.01 लाख रुपये किराया अदा करेंगे। इस डील के तहत विक्की करोड़ों रुपये खर्च करने वाले हैं। आइए जानते हैं उनके नए किराए के घर का पूरा गणित।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल ने जुहू के लग्जरी प्रोजेक्ट 'राज महल' में यह अपार्टमेंट लिया है। यह अपार्टमेंट 258.48 वर्ग मीटर के कार्पेट एरिया में फैला हुआ है और इसमें तीन कार पार्किंग की सुविधा भी है। लीज डील अप्रैल 2025 में रजिस्टर्ड की गई है। डील के मुताबिक, पहले और दूसरे साल विक्की हर महीने 17.01 लाख रुपये किराया देंगे। तीसरे साल किराया बढ़कर 17.86 लाख रुपये हो जाएगा। कुल मिलाकर, तीन साल में वह करीब 6.2 करोड़ रुपये किराए के तौर पर चुकाएंगे।

विक्की कौशल ने सिक्योरिटी डिपॉजिट करवाया

इस डील के तहत विक्की ने 1.69 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 1,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी किया है। इसके अलावा उन्होंने 1.75 करोड़ रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा कराए हैं। बता दें, इससे पहले जुलाई 2021 में विक्की ने इसी अपार्टमेंट के लिए पांच साल का लीज साइन किया था, तब उनका किराया 8 लाख रुपये प्रति महीना था।

विक्की कौशल की फिल्म

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' ने धमाकेदार कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के महज 22 दिनों में लगभग 601 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है। अब वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में दिखाई देंगे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
टीवीके नेता और तमिल सुपरस्टार थलपति विजय के मदुरै एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उस समय हड़कंप मच गया, जब उनके एक बॉडीगार्ड ने अचानक बंदूक निकाल ली। एक फैन से…
 06 May 2025
तमिल सुपरस्टार थलपति विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक्स हैंडल पर एक वेरिफाइड अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 184.9K व्यूज…
 06 May 2025
सिंगर सोनू निगम बीते कुछ समय से बेंगलुरु कॉन्सर्ट के कारण सुर्खियों में हैं। वहां उन्होंने जो भी बयान दिया, उसके बाद बवाल मच गया है। अब तो कर्नाटक फिल्म…
 06 May 2025
मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज होने के बाद 'हाउस अरेस्ट' शो के होस्ट और एक्टर एजाज खान गायब हैं। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के…
 29 April 2025
अंकिता लोखंडे तो टीवी की जानी-मानी स्टार हैं हीं। फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब उनके पति विक्की जैन, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। कोयला की खदान…
 29 April 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां हर हिंदुस्‍तानी के खून में उबाल है, वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के दहशत का यह खेल अब उस पर भारी पड़ रहा…
 29 April 2025
जूनियर एनटीआर और KGF फेम डायरेक्‍टर प्रशांत नील की फिल्म का टाइटल भले ही अभी तक तय नहीं हुआ हो, लेकिन NTRNeel की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।…
 29 April 2025
बॉलिवुड को 'यायी रे, यारी रे' से लेकर 'बचना ऐ हसीनों' और 'जुम्मे की रात' तक जैसे अनेकों डांस नंबर्स से समृद्ध करने वाले कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान तमाम सुपरस्टार्स को…
 29 April 2025
मौनी रॉय जितनी कमाल की एक्टिंग करती हैं, उतनी ही दमदार डांसर भी हैं। वह कई फिल्मों और डांस शोज से लेकर रियलिटी शोज में अपने डांस का जलवा दिखा…
Advt.