थलपति विजय के बॉडीगार्ड ने बुजुर्ग फैन पर तानी बंदूक, दौड़कर आया तो मची हलचल, लोगों को पसंद नहीं आई बचकाना हरकत
Updated on
06-05-2025 11:48 AM
टीवीके नेता और तमिल सुपरस्टार थलपति विजय के मदुरै एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उस समय हड़कंप मच गया, जब उनके एक बॉडीगार्ड ने अचानक बंदूक निकाल ली। एक फैन से मुठभेड़ होने पर उसने तुरंत सबसे पहले बंदूक निकाल ली। कोडईकनाल में एक फिल्म की शूटिंग से लौट रहे एक्टर का सामना फैंस की भीड़ से हुआ। हालांकि, उनके बॉडीगार्ड की एक गलतफहमी के कारण तनाव पैदा हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।जोरदार वायरल हो रहे एक वीडियो में थलपति विजय अपनी कार से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक बुजुर्ग फैन उनकी ओर दौड़ता हुआ आ रहा है, वो उनके साथ फोटो खिंचाने आ रहा था। उस आदमी की अचानक हरकत को संभावित खतरे के रूप में समझते हुए, विजय के एक बॉडीगार्ड ने बंदूक निकाली और पल भर के लिए उसे फैन पर तान दिया और फिर अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद टीम ने उस आदमी को शारीरिक रूप से धक्का देकर दूर कर दिया। विजय सीधे एयरपोर्ट टर्मिनल में चले गए।