आरबीआई का एक्शन पड़ गया भारी, उदय कोटक को 10,328 करोड़ की चपत

Updated on 26-04-2024 02:22 PM
नई दिल्ली: देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में गुरुवार को करीब 12 फीसदी गिरावट आई। आरबीआई ने बुधवार को बैंक पर ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी थी। इसका असर गुरुवार को बैंक के शेयरों पर दिखा। बीएसई पर कंपनी का शेयर 10.85 फीसदी गिरकर 1,643 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 12.10% गिरकर 52 हफ्ते के अपने निचले स्तर 1,620 रुपये पर आ गया था। इसी तरह एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 10.73% टूटकर 1,645 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 13% की गिरावट के साथ 1,602 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया था जो इसका एक साल का न्यूनतम स्तर है।

शेयरों में गिरावट से कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उदय कोटक की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ में गुरुवार को 1.24 अरब डॉलर यानी करीब 10,328 करोड़ रुपये की गिरावट आई। उनकी नेटवर्थ अब 13.1 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 155वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.52 अरब डॉलर की गिरावट आई है। कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की 25.71 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों में गिरावट के साथ ही बैंक का मार्केट कैप 39,768.36 करोड़ रुपये घटकर 3,26,615.40 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई, दोनों में सबसे ज्यादा नुकसान में रहा।

एक्सिस से पिछड़ा कोटक बैंक

इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक को पीछे छोड़ते हुए एक्सिस बैंक बाजार वैल्यू के हिसाब से देश का चौथा सबसे मूल्यवान बैंक बन गया। एक्सिस बैंक का एमकैप 3,48,014.45 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक तीन सबसे मूल्यवान बैंक हैं। आईटी मानदंडों का बार-बार अनुपालन न करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल प्रभाव पर रोक लगा दी थी। बैंकिंग रेगुलेटर ने बैंक के आईटी जोखिम प्रबंधन में ‘गंभीर कमियां’ पाईं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2024
नई दिल्ली: दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए अब आपको जाम में नहीं फंसना होगा। इन दो शहरों के बीच 2026 में एयर टैक्सी शुरू की जा सकती है। देश…
 06 May 2024
नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में कभी तेजी तो कभी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दिनों बाजार में गिरावट देखी गई है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार…
 06 May 2024
नई दिल्ली: हम और आप बेहतर आवोहवा में रहने का प्रयास करते हैं। जहां हम रहते हैं, वहां आसपास स्वच्छता रखने की कोशिश करते हैं। इसलिए कि प्रदूषण का असर…
 06 May 2024
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अभी सोने-चांदी की कीमतों में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है। आज सोने की कीमत 300 रुपये से ज्यादा बढ़ी है। अक्षय…
 06 May 2024
नई दिल्ली: कर्ज में डूबे दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के लिए हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने सबसे बड़ी बोली लगाई…
 06 May 2024
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि FSSAI ने मसालों में 10 गुना ज्यादा पेस्टिसाइड मिलाने की मंजूरी दी हुई है। अब इस…
 06 May 2024
नई दिल्ली: अमेरिका के अरबपति निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने कहा कि भारतीय बाजार में अवसरों की भरमार है और उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे भविष्य में इन अवसरों को तलाश…
 06 May 2024
नई दिल्ली: उत्तराखंड सरकार ने हाल में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के 14 प्रॉडक्ट्स का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि…
 04 May 2024
नई दिल्ली: उपभोक्ता मामलों के विभाग ने इस साल की शुरुआत में वित्त मंत्रालय को लेटर लिखा था। इसमें बीमा पॉलिसियों की गलत बिक्री की शिकायतों की बढ़ती संख्या को देखते…
Advt.