यूट्यूबर पर हमले में संदेहियों के फुटेज मिले:भोपाल पुलिस की तीन टीम तलाश में जुटी, 6 जगहों के सीसीटीवी भी देखे

Updated on 10-05-2024 11:57 AM

भोपाल के मालवीय नगर में यू ट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर हमले में आरोपी दो दिन बाद भी बेसुराग हैं। हमलावरों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी हैं, जिसमें शामिल 15 पुलिसकर्मी अलग-अलग एंगल पर जांच कर रहे हैं। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक जगह पुलिस पर संदेहियों के फुटेज मिले हैं। फुटेज धुंधले होने के कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में जोन-2 के तीन थानों से तीन टीमें जुटी हैं। इसमें 15 पुलिसकर्मी शामिल हैं। घटनास्थल के आस पास लगे 6 से ज्यादा सीसटीवी को खंगाला जा चुका है। एक जगह संदेहियों के फुटेज दिखे, लेकिन धुंधले होने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी। फरियादी ने किसी पर शक नहीं जताया है। किसी से भी रंजिश होने की बात से भी इनकार किया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

बता दें कि मंगलवार को न्यू मार्केट स्थित दुकान बंद कर रात करीब 10:15 बजे भूपेंद्र जोगी (38) घर के लिए निकला था। अरेरा हिल्स थाने के नजदीक बापू की कटिया के पास मोपेड सवार दो युवकों ने पीछे से आने के बाद उन्हें पीछे चलते वाहन पर चाकू से कंधे पर वार किया। उनके गिरते ही आरोपियों ने एक अन्य वार हाथ में किया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। दोनों आरोपी चेहरे पर नकाब पहने हुए थे। फिलहाल वह निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

6 महीने में मिली शोहरत

भूपेंद्र का 6 महीने पहले मीम वायरल हुआ था। 24 सितंबर 2023 को वायरल हुए इस मीम के बाद महज 6 महीने में भूपेंद्र इंटरनेशल फेम बन चुके हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से अधिक फाॅलोवर्स हैं।

फॉलेवर्स में पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भूपेंद्र की फाॅलोवर्स लिस्ट में शामिल हैं। पिछले साल सितंबर महीने में पूर्व मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की थी। उन्हें सीएम हाउस आने का निमंत्रण दिया गया था। तब पूर्व मुख्यमंत्री ने भी उनके मीम को लेकर बात की थी। इसी के साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधी बातचीत भी की थी।

सोशल मीडिया से डेढ़ लाख रुपए अधिक कमाई

भूपेंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी बनाई वीडियोज को पसंद किया जाता है। उनकी हर वीडियो लाखों की संख्या में लोग देखते हैं। अकेले सोशल मीडिया से उनकी डेढ़ लाख रुपए से अधिक की कमाई हर महीने हो जाती है।

कम उम्र से कर रहे बिजनेस

महज 38 साल की उम्र में भूपेंद्र को बिजनेस करते हुए 15 साल बीत चुके हैं। उनका कहना है कि कम उम्र में उन्होंने पहले एक गार्मेंट्स शॉप में नौकरी कर एक्सपीरियंस हासिल किया। इसके बाद स्वयं इसी कारोबार को शुरू किया। आज भोपाल के सबसे बड़े बाजार न्यू मार्केट में स्वयं की दुकान का संचालन कर रहे हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 May 2024
अल्पविराम सकारात्मक सोच को मजबूत बनाता हैराज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन, सतपुड़ा एवं विंध्याचल में पदस्थ पुलिसकर्मियों  हेतु दो दिवसीय "अल्पविराम - स्वयं से मुलाकात" कार्यक्रम…
 20 May 2024
हिमाचल प्रदेश के मनाली में 15 मई को हुए भोपाल की युवती के मर्डर मामले में पुलिस की उसके फ्रेंड से पूछताछ जारी है। आरोपी विनोद की आज रिमांड खत्म…
 20 May 2024
भोपाल में बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाह की हत्या के मामले में रविवार को पुलिस ने कुख्यात गुंडे तंजील उर्फ शूटर और भूरा हड्‌डी को भी नामजद…
 20 May 2024
भोपाल में सीबीआई के एक इंस्पेक्टर को सीबीआई ने ही 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि घूस लेते पकड़ाए इंस्पेक्टर राहुल राज…
 20 May 2024
संत हिरदाराम नगर। पश्चिम मध्य रेल मंडल में शामिल संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही सेकंड एंट्री विकसित की जाएगी। रामगंज मंडी से आ रही तीसरी रेल लाइन पर…
 20 May 2024
भोपाल। तूफान और रफ्तार को परखने देश भर के बकरों के शौकीन का जमावड़ा रविवार को रेशमबाग नारियल खेड़ा में आयोज‍ित एक शो में लगा है। यह कुर्बानी के मकसद से…
 20 May 2024
भोपाल। भोपाल के आसपास के शहरों को वंदे भारत मेट्रो से जोड़ने का कार्य रेल मंत्रालय कर रहा है। इसके तहत पहले चरण में भोपाल से तीन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन…
 20 May 2024
 भोपाल। स्मार्ट सिटी रोड पर शनिवार रात तेज रफ्तार कार ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक काफी दूर उछलकर जा गिरा,…
 20 May 2024
अंजड़/बड़वानी। बड़वानी जिले से गुजर रही प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा नदी पर अब तीसरा पुल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राजघाट के बाद छोटी कसरावद पर बड़ा पुल बनने के…
Advt.