हार के बाद जीतना जरूरी है भूपेश के लिए...

Updated on 24-04-2024 06:25 PM

 राजनीति में जैसे एक जीत के बाद दूसरी जीत का बड़ा महत्व होता है वैसे ही एक बजी हार के बाद जीत का भी बड़ा महत्व होता है। दूसरी जीत से जहां प्रतिष्ठा दोगुनी बढ़ जाती है वहीं हार के बाद जीत से कम हुई प्रतिष्टा का भरपाई होती है। राज्य में राजनांदगाव, कांकेर व महासमुंद लोकसभा के लिए मतदान २६ अप्रैल को होना है।तीनों लोकसभा सीटों में कांंग्रेस के लिए व भूपेश बघेल केे लिए राजनांदगांव सीट सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा की सीट बन गई है। भाजपा की कोशिश है कि कांग्रेस और कोई सीट भले जीत जाए लेकिन राजनांदगाव की सीट जरूर हारनी चाहिए। क्योंकि भूपेश बघेल ही राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे हैं। भाजपा उनको राजनांंदगांव में हरा देती है तो यह भाजपा की बड़ी जीत होगी क्योंकि यह भूपेश बघेल की दूसरी हार होगी।

विधानसभा चुनाव तो वह बुरी तरह हार चुके हैं, इससे उनकी चुनाव जिताऊ नेता की छवि पर सवालिया निशान लग गया है।राज्य में १८ का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद, राज्य में हुए सारे उपचुनाव व अन्य चुनाव भी भूपेश बघेल के नेतृत्व में जीता गया था,वह अपाराजेय नेता समझे जा रहे थे। उनकी छबि अपराजेय नेता की थी। मोदी,शाह व साय ने उनको जिस तरह विधानसभा चुनाव में हराया,वह भूपेश बघेल कभी भूल नहीं सकते।

इससे उनका प्रदेश में ही नहीं दिल्ली मेें भी राजनीतिक महत्व कम हो गया।  भूपेश बघेल ने कोशिश की थी कि वह चुनाव लड़ने की जगह चुनाव प्रचास कर कुछ प्रत्याशियों को जिताकर अपने राजनीतिक महत्व को बनाए रखें। आलाकमान ने राजनांंदगाव से चुनाव लड़ने को कहकर उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया। इससे फिर एक बार उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। राज्य की राजनीति मं अपना मह्त्व बनाए रखने के लिए भूपेश बघेल के लिए राजनांदगाव का चुनाव अग्निपरीक्षा है। वह जीत जाते हैं तो उनका राजनीतिक महत्व बना रहेगा। माना जाएगा कि वह राज्य के प्रभावी नेता हैं। वह कहीं से भी चुनाव जीत कर पार्टी की सीट संख्या बढ़ा सकते हैं।अगर हार गए तो उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा खत्म हो जाएगी। काहे के बड़े कांग्रेस नेता न तो विधानसभा चुनाव जिता पाए और न ही एक लोकसभा सीट जीत सके।

इससे कांग्रेस को तो राज्य मेें बडा नुकसान होगा ही क्योंकि उसके पास फिर ऐसा कोई नेता नहीं होगा जो पार्टी को एकजुट कर भाजपा का मुकाबला कर सके। भूपेश बघेल राजनांदगाव हारते हैं तो भाजपा को यह फायदा होगा कि कांग्रेस का एक आक्रामक नेता की चुनौती खत्म हो जाएगी। इससे सीएम साय को चुनौती देने वाला कोई कांंग्रेसी नेता नहीं बचेगा और वह पांच साल बिना मजबूत विपक्ष के सरकार चला सकेंगे।

यही वजह है  कि सीएम साय भूपेश बघेल के खिलाफ आक्रामक हैं।वह कहते हैं राजनांदगाव की जनता से भूपेश बघेल को ऐसा हराओं कि वह राजनांदगाव की तरफ देखना भूल जाए, सीएम साय भूपेश बघेल को खिलाफ लागातर आक्रामक बने हुए है। हाल ही में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने राजनांदगांव की सीट से दागदार भूपेश बघेल  को उतार भाजपा की जीत आसान कर दी है।

जितन भाजाप नेता आ रहे हैं कि राज्य की जनता को भूपेश बघेल के समय के भ्रष्टाचार की याद दिलाकर जा रहे है कि राज्य में इससे ज्यादा भ्रष्टाचार करने वाली सरकार नहीं हुई है।सीएम साय पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस को कोई और प्रत्याशी भले जीत जाए लेकिन भूपेश बघेल नहीं जीतना चाहिए। वह जानते हैं कि भूपेश बघेल की जीत का मतलब है कि एक आक्रामक नेता की जीत। इससे उनका राज्य की राजनीति में महत्व बना रहेगा। वह साय सरकार के लिए चुनौती बने रहेंगे। सीएम साय भूपेश बघेल को जरूर हराना चाहते हैं ताकि उनको राज्य में चुनौती देने वाला कोई मजबूत नेता न रहे।वह भी रमन सिंह की तरह लंबी पारी खेल सकें।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा अपने कोर्ट हाल में दोपहर 4 बजे न्यायमूर्ति श्री राकेश माहन पाण्डेय साहब, न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत तथा न्यायमूर्ति राधाकिशन अग्रवाल…
 11 May 2024
बालोद। भारतीय जैन संघटना जिला बालोद एवं फोर्स मोटर्स द्वारा संयुक्त रूप से सुखा मुक्त तालाबों का पुनर्जीवन छत्तीसगढ़ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे तालाब…
 11 May 2024
भटगांव। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित किये। भटगांव के बेहतर शिक्षण संस्थान लोटस पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्रवासियों को…
 11 May 2024
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ क्षेत्र के एक भाजपा नेता 26 लाख रुपये का ठगी का शिकार हो गए। ठगी होने की भनक के बाद नेता ने सरसींवा थाना में ठगी करने वाले लोगों…
 11 May 2024
बलौदाबाजार। जिले में आदिवासी विभाग में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत बसंत कोशले का शव उनकी ही कार में मिला है। सुबह सुबह घूमने निकले लोगों ने उसकी हालत…
 11 May 2024
अंबिकापुर। जिले में रायगढ़ मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया है। शुक्रवार शाम बतौली थाना क्षेत्र में छोटा हाथी और ब्रेजा कार में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से…
 11 May 2024
खैरागढ़ । खैरागढ़ नगर पालिका के कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा का इस्तीफा स्वीकार हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश के एक और शहर से कांग्रेस सरकार गिर गई है।…
 11 May 2024
रायपुर। भारत के 500 एस्पिरेशनल ब्लॉक का सम्पूर्ण विकास हो इसके लिए ब्लॉक स्तर के शिक्षा जगत और समाज कार्य करनेवाले मिलकर पुरजोर प्रयास करें तो ये ब्लॉक भारत के विकसित…
 11 May 2024
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने शनिवार को जिला जेल कोरबा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में कैदियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई एवं…
Advt.