एक दिन हीरामंडी के सेट पर भूखी रहीं अदिति राव:बोलीं- गुस्से वाले सीन के लिए भंसाली सर ने ऐसा करवाया

Updated on 06-05-2024 01:28 PM

इन दिनों अदिति राव हैदरी सीरीज हीरामंडी में बिब्बो जान के किरदार के लिए तारीफें बटोर रही हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि सीरीज में उनका एक सीन था, जिसमें उन्हें बहुत गुस्से में दिखना था। लेकिन ऐसा करना उनके लिए सबसे मुश्किल काम था।

वे सीन को परफेक्ट तरीके से दे पाएं इसलिए सीरीज के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली उन्हें एक दिन सेट पर खाना नहीं खाने दिया था।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अदिति ने भंसाली के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि भंसाली उन्हें हमेशा चिढ़ाते थे, क्योंकि वे सीन फिल्माते वक्त गुस्सा नहीं हो पाती थीं। वे कहते थे- अगर मैं गुस्से वाला सीन कहूंगा तो तुम श्रृंगार भाव के साथ एक लव सीन कर दोगी।

अदिति ने आगे कहा कि गुस्से वाला सीन उनके लिए सबसे मुश्किल होता है। उन्होंने बताया, 'उस दिन हमने 2-3 टेक लिए और फिर उन्होंने (भंसाली) ने मुझसे थोड़ी बात की। उनसे बात करके लगा कि मैं अलग ही दुनिया में चली गई हूं। उनके समझाने पर सीन की मार्मिकता को समझ पाई।

फिर उन्होंने कहा कि हम इस सीन को शूट करने जा रहे हैं। उन्होंने मुझे छोड़कर सभी को लंच ब्रेक दे दिया। भंसाली सर ने मुझसे पूछा- क्या यह ठीक है? मैंने हां में जवाब दिया। फिर मैंने खाना नहीं खाया जिससे मुझसे वास्तव में मदद मिली। फिर मैं वैन में गई और सर की हर बातों को फिर से याद किया। इसके बाद हमने गुस्से वाला सीन शूट किया। खाना नहीं खाने की वजह से मैं गुस्से में थी, जिस वजह से सीन आसानी से शूट हो गया।'

अदिति ने भंसाली के काम करने के तरीके पर बात की थी। उन्होंने कहा था- आप संजय सर की फिल्मों की भव्यता देखिए। ये इतनी आसानी से थोड़ी संभव है। संजय सर इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्हें एक्टर्स से बेस्ट निकलवाना आता है। वो चाहते हैं कि उनकी फिल्में बेस्ट तरीके से बनें। वो परफेक्शन में यकीन करते हैं। इसी वजह से वे अपने काम को हल्के में नहीं लेते हैं।

बता दें, वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान, शेखर सुमन और ताहा शाह बदुशा जैसे किरदार हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
तेलुगू इंडस्ट्री में डेली सोप में काम करने वाले एक्टर चंद्रकांत का निधन हो गया है। एक्टर ने शुक्रवार को तेलंगाना के अलकापुर स्थित अपने घर पर कथित तौर पर…
 18 May 2024
एसएस राजामौली की 'बाहुबली' में कटप्पा का किरदार निभाने के बाद अभिनेता सत्यराज की लोकप्रियता देशभर में बढ़ गई। एक्टर जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में…
 18 May 2024
शुक्रवार बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हुई श्रेयस तलपड़े और विजय राज की 'कर्तम भुगतम' पहले ही दिन बुरी तरह पिट गई है। यह फिल्‍म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू…
 18 May 2024
'बाहुबली' की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी को लेकर जो खबर आई है, उससे फैंस को झटका लग सकता है। खासकर, उन फैंस को जो प्रभास के साथ उनकी शादी का…
 17 May 2024
ऐश्वर्या राय बच्चन कांस 2024 अटेंड करने फ्रांस पहुंची हैं। ऐश्वर्या पहली बार रेड कार्पेट पर ब्लैक गाउन में दिखीं। हाथ में चोट लगने के बावजूद उन्होंने खूबसूरत वॉक किया।…
 17 May 2024
एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर एक्टर की वाइफ कटरीना कैफ ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए सेलिब्रेशन एक पोस्ट…
 17 May 2024
राजकुमार राव की फिल्‍म 'श्रीकांत' के लिए बॉक्‍स ऑफिस पर पहला हफ्ता सुखद रहा है। दृष्‍ट‍ि बाध‍ित बिजनसमैन श्रीकांत बोला की इस बायोपिक ने सात दिनों में ना सिर्फ करोड़ों…
 17 May 2024
राखी सावंत बीते दो दिनों से अस्‍पताल में हैं। उन्‍हें सीने में तेज दर्द की श‍िकायत के बाद मंगलवार शाम को भर्ती किया गया है। अपनी बेबाक बयानी और अतरंगी…
 17 May 2024
सरल स्‍वभाव, भोली सूरत और तिकड़मबाज वकील माधव मिश्रा की वापसी हो रही है। जी हां, OTT की दुनिया के पॉपुलर वेब सीरीज 'क्रिम‍िनल जस्‍ट‍िस' का चौथा सीजन आने वाला…
Advt.